President Droupadi Murmu Appoints Governors In Telangana Rajasthan Jharkhand Chhattisgarh Sikkim Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
14

President Droupadi Murmu Appoints Governors in Telangana Rajasthan Jharkhand Chhattisgarh Sikkim Updates

President Draupadi Murmu (File)
– Photo: ANI

Expansion


Governors have been appointed in nine states including Telangana and Jharkhand in the country. Giving information, Rashtrapati Bhavan said that Santosh Kumar Gangwar has been appointed as the new Governor of Jharkhand. CP Radhakrishnan, who was the Governor of Jharkhand, will now be the new Governor of Maharashtra. Laxman Prasad Acharya has been appointed as the Governor of Assam. He will also have the additional charge of Governor of Manipur.

Trending Videos

Gulab Chand Kataria, former Governor of Assam, has been appointed as the Governor of Punjab and Administrator of the Union Territory of Chandigarh. CH Vijayshankar has been appointed as the Governor of Meghalaya, Raman Deka as the Governor of Chhattisgarh, Haribhau Kisanrao Bagde as the Governor of Rajasthan, Jishnu Dev Verma as the Governor of Telangana and Om Prakash Mathur as the Governor of Sikkim.

Other than this K Kailashnathan has been made the Lieutenant Governor of Puducherry.


                
                
                                
                
                                                                                                        
                                 
                                
                                
                                                                                
                                 
                

                
                
                                
                
                                                                                                        
                 
                

शनिवार रात को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी। पुडुचेरी के उपराज्यपाल बनाए गए कैलाशनाथन गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।  कैलाशनाथन पीएम मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके मुख्य प्रधान सचिव थे। इसी साल 30 जून को उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है। 2013 में सेवानिवृत्ति के बावजूद उन्हें 11 सेवा विस्तार दिए गए।

राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित हॉल का नाम बदला गया
राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित 'दरबार हॉल' और 'अशोक हॉल' का नाम बदलकर गुरुवार को 'गणतंत्र मंडप' और 'अशोक मंडप' किया गया। ये हॉल विभिन्न औचारिक समारोहों के आयोजन स्थल हैं।

राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति कार्यालय और निवास राष्ट्र के प्रतीक हैं और जनता की एक अमूल्य विरासत हैं। बयान में कहा गया, इन्हें जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन के माहौल को भारतीय सांस्कृति मूल्यों और लोकाचार के अनुरूप बनाने के निरंतर प्रयास किए गए। इसी क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दो प्रतिष्ठित हॉल 'दरबार हॉल' का नाम बदलकर 'गणतंत्र मंडप' और 'अशोक हॉल' का नाम बदलकर 'अशोक मंडप' किया है।